युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाबालिग किशोरी हुई लापता अपहरण का मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले की कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 स्थित गोविंदा कॉलोनी से 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर से अचानक लापता हो गई, घबराए परिजनों ने आस-पड़ोस सहित रिश्तेदारों में किशोरी की तलाश की जब किशोरी नहीं मिली तो शिकायत को थाने पर दर्ज कराई है।
अनूपपुर जिले की कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम सारंगढ़ में सचिन केवट पिता हीरालाल केवट उम्र 26 वर्ष ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है, वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है !