पटवारी ने रिश्वत लेकर जमीन किया दूसरे के नाम, चाकू दिखाकर डराने वाला युवक गिरफ्तार
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
पपटवारी ने रिश्वत लेकर जमीन को किया दोस्तों के नाम, पीड़ित ने कलेक्टर शिकायत करते हुए उसकी निजी भूमि दिलाये जाने की मांग सिंह ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी के द्वारा विकासखंड पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत मेढाखार करपा के लाल रिश्वत लेकर उसकी मां के द्वारा दी गई भूमि को दूसरों के नाम कर करते हुए परिवार का भरण पोषण कर रहा है जब भी उसके द्वारा शिकायत की जाती है तो उस पर सुनवाई नहीं होती है।
जिले के थाना अमरकंटक में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव को मोबाइल के जरिये सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 7 बांधा में बसंती बाई की दुकान के पास एक युवक बका नुमा लोहे का चाकू चमका कर लोगों को डरा धमका रहा है, तत्काल सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रेम लाल सिंह, भैरव सिंह, जमुना सिंह, राम प्रसाद सिंह मराबी, आरक्षक संतोष मरावी के साथ बांधा मौके पर पहुंचे जहां लोहे नुमा चाकू चमका कर लोगों को डरा धमका रहे युवक जीतेन्द्र कुमार शायम पिता जयराम श्याम उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार करते हुये भारतीय दण्ड संहिता की धारा 25 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुये विवेचना प्रारंभ कर दी है।