आवारा कुत्तों से जनता परेशान क्षत्रिय महासंघ चलायेगा जागरूकता अभियान, प्रशासन को सौपेगा ज्ञापन
अनूपपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासंघ अनूपपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया की कुत्तों से आम आदमी को परेशानियों से बचने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह भोपाल प्रवास के दौरान इस समस्या पर चर्चा कर योजना बना, अभियान चलाया जा रहा है।
प्रायः देखा गया है कि विशेषकर रात्रियों में आवारा कुत्तों का चौक-चौराहों-गलियों में जमघट लगा रहता है, जिसके परिवेश में आम नागरिकों को आने जाने, अपने घर संसार में पहुँचने में असुविधाऐं होती, कभी-कभी उनके द्वारा प्राण घातक हमलों का सामना करना पड़ता हैं, साथ ही चिकित्साओं में रेबीज के इंजेक्शन ना होने के कारण जनता परेशान हो चुकी है । श्रीमती मीना सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा शासन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला स्तर पर महासंघ की ज़िला शाखाओं द्वारा कलेक्टर, अध्यक्ष-मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं जनता को जागरूक कर जन आंदोलन चलाया जाएगा l
*महासंघ द्वारा निम्नांकित विशेष बिन्दुओं की ओर ध्यानाकर्षण करवाया जायेगा*
(1) कुत्तों की संख्याओं में बढ़ोत्तरी को रोकने के लिए नसबन्दी करवाना एवं उसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से समाचार पत्रों में दी जाना।
(2) कुत्तों के गलों में पट्टा लगवाना अथवा कुत्ते के कान में छेद कर उसका नंबर अंकित किया जाना।
(3) कोई कुत्ता काटता है, उसके मालिक से क्षतिपूर्ति भत्ता लेना।
(4) कुत्तों के जन्मों की जानकारियों से नगरपालिका को अवगत कराने हेतु मोहल्ला समिति को जागरूक करना।
(5) आवारा कुत्तों को पकड़ कर बन्द करवाना।
(6) अस्पतालों में रेबीज़ के टीके पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित किया जाना।
(7) कुत्ते के काटने पर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराना एवं शासन से क्षतिपूर्ति किए जाने की अपील करना है। श्रीमती मीना सिंह जिलाध्यक्ष ने बताया कि से इस पर अति शीघ्र प्रयास किए जाएंगे।