स्टाफ नर्सों को 3 माह से नही मिला वेतन सीएमओ व कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्टाफ नर्सों के द्वारा वेतन वा अपनी अन्य समस्याओ से संबंधी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपकर अवगत कराया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें लगभग तीन माह से न ही वेतन दिया जा रहा है और ना ही विगत 02 वर्षो से एम्प्लॉय कोड जारी किया जा रहा है। उक्त मामले में स्टाफ नर्सों के अनुसार उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है, किंतु वहा के अधिकारियो द्वारा इस मामले में आज तक न तो कोई भी संज्ञान लिया गया और ना ही इस समस्या का निराकरण किया गया है। जिस पर स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्टाफ नर्स प्रियंका कुलस्ते, शिल्पा भलावी, संगीता मरकाम, हेमा गोंडाने, किरण सारिया, डालिमा प्रजापति एवं प्रगति पटेल ने उच्च अधिकारियों से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए निवेदन करते हुए कहा है कि जब तक हमारी समस्याओं का निराकरण विभाग द्वारा नही किया जाता तब तक हम सभी अपने स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाए प्रदान नही करेगे।