फैक्ट्री के रेलवे गेट के अंदर घुसकर लोहे के पाईप को चोरी कर करते 2 चोर गिरफ्तार
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित सोडा फैक्ट्री के रेलवे गेट के अंदर घुसकर लोहे के पाईप को चोरी कर भागते समय दो अरोपियों को सुरक्षा गार्डों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। जिसमें एक आरोपी दीवाल कूदकर भाग निकला तथा दूसरा आरोपी नाला में कूद गया। जिसे सुरक्षा गार्डों द्वारा बाहर निकालते हुये पुलिस के हवाले किया गया। जहां पुलिस ने दोनों आरोपी जिनमें तीरथ प्रसाद पिता छविलाल लोनी उम्र 31 वर्ष तथा विजय लोनी पिता ओमकार लोनी उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी इंद्रनगर अमलाई के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार सोडा फैक्ट्री के सहायक सुरक्षा अधिकारी कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी पिता तेजभान चतुर्वेदी थाना पहुंच लिखित आवेदन दिया कि 27 अप्रैल की रात लगभग 2.30 रेलवे गेट के अंदर दो चोर घुस गये और लोहे की पाईप चोरी कर भाग रहे थे, जिन्हे सुरक्षा गार्डों द्वारा देख लिया और हल्ला मचाने पर दोनो चोरो का पीछा किया गया। जहां पिछा करते समय चोरो ने रेलवे पोस्ट के पास चोरी का पाईप छोड़ कर भागने लगे तथा एक चोर दीवाल कूद कर भाग गया तथा दूसरा चोर नाले में कूद गया। जिसके बाद गार्ड ने चोर को नाले से बाहर निकाल गया तथा पूछताछ पर उसने अपना नाम तीरथ प्रसाद बताया तथा अपने साथ विजय लोनी के साथ मिल करना स्वीकार किया। जिसके बाद पलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया हैं।