एक पैग तुम लो, एक पैग हम शराब दुकान के सामने सड़क पर बन गया मयखाना, वीडियो वायरल
अनूपपुर
जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन के पास स्थित शराब दुकान के सामने 1 अप्रैल से अहाता बंद होते ही मयखाना बन गया हैं लोग शराब दुकान से शराब लेकर वही पर बैठकर पीने लगे है और शराब दुकान के कर्मचारी वही बैठकर पीने की छूट दे दी हैं। दुकान के सामने सीढियो पर बैठकर शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिला मुख्यालय शहर की मुख्य बाजार व रिहायशी क्षेत्र भी हैं और लोगो की आवाजाही लगातार बनी रहती हैं जहां बच्चे बुजुर्ग महिलाएं निकलते रहते हैं। वहीं इस शराब दुकानदुकान को हटाने के लिए मंगलवार को वार्ड पार्षद के साथ आसपास के लोग व भगवती मानव कल्याण संगठन ने विरोध करते हुए शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन भी सौंपा था। अगर यह दुकान यहाँ से नही हटाई गई तो आये दिन इस तरह का नजारा लोगो को मिलेगा। और इस शांत प्रिय क्षेत्र का माहौल खराब होते देर नही लगेगा महिलाओं व बच्चो का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। वहाँ के लोगो का कहना है कि अगर यहाँ से जल्द शराब दुकान नही हटाई गई तो विरोध में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
