अमहाई केशरी नंदन मंदिर में होगा हनुमान जन्मोत्सव, निकलेगी शोभा यात्रा, होगा भंडारा
अनूपपुर
जिला मुख्यालय पुरानी बस्ती में स्थित अमहाई केशरी नंदन मंदिर में 6 अप्रैल 2023 को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रवींद्र शर्मा व आसुतोष शुक्ला ने बताया इस मंदिर में पौराणिक गाथाएं जुड़ी हुई है और इस मंदिर का अपना एक अलग धार्मिक इतिहास है। सुबह 8 शोभा यात्रा निकाली जाएगी 11 बजे हनुमान जी व शंकर जी का अभिषेक, दोपहर 12.30 बजे हवन, 1 बजे संगीतमयी आरती, 1.30 हनुमान जी को भोग व भंडारा प्रसाद अर्पण, 2 बजे से विशाल भंडारा व शाम 6 बजे से सुप्रसिद्ध कलाकारो के द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केशरी नंदन मंदिर परिषद पुरानी बस्ती अनूपपुर के द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता दें एवं शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें। व विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण करे।
