छोड़ी हुई पत्नी पर पति ने किया हमला, घायल महिला ने की थाना में शिकायत, मामला दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत भालूमाड़ा निवासी आवेदिका अपने घर के पास शाम को बैठी थी तभी एक व्यक्ति जिसे वह अपना पति बना कर रखी थी जिसे आवेदिका करीब 3 साल पहले छोड़ चुकी है वह बोला तुम दूसरे लोगों को घर में क्यों बैठाती हो इतना कहकर आवेदिका के साथ लात घूसा से मारपीट करने लगा जिससे आवेदिका को काफी चोट आई तथा पेट में मोटरसाइकिल की नुकीली चाबी से आवेदिका पेट में मारा जब की बच्ची ने बीच बचाओ की जिससे उसका पति वहां से भाग गया जहां मारपीट से आवेदिका के हाथ कोहनी पेट में खरोचदार चोट आई है जिस पर सीएससी परासी में मेडिकल कराया गया मेडिकल रिपोर्ट के उपरांत डॉक्टर द्वारा ऑब्जेक्ट पॉइंटेड होना लेख किया गया जिस पर भालू वाला पुलिस के द्वारा अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।