एसबीआई के सर्विस मैनेजर के घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
अनूपपुर
प्रेम मगन कुजूर पिता धर्म विद्यस कुजूर उम्र 32 वर्ष निवासी ए टाइप एसबीआई जमुना कालरी ने थाने में आकर एलईडी टीवी व टेबलेट चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उल्लेख किया है कि जमुना कालरी के आवास मैं दरवाजा तोड़कर एलईडी टीवी वह टेबलेट अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है शिकायत कर्ता एसबीआई जमुना कालरी में सर्विस मैनेजर के पद पर पदस्थ है 2 अप्रैल 2023 को प्रार्थिया अवकाश पर अपने घर में ताला बंद करके चली गई थी और कमरे की एक चाबी उसके घर की बाई जो काम करती है उस को साफ सफाई के लिए देकर गई थी 10 अप्रैल 2023 को बैंक गार्ड द्वारा फोन पर बताया की 9 अप्रैल की दरमियानी रात कमरे में बाथरूम का दरवाजा तोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है सामान बिखरा पड़ा है जिस पर 11 अप्रैल को अवकाश से मैं वापस आकर कमरे में जाकर देखी तो एलईडी टीवी पर टेबलेट घर में नहीं था सामान बिखरा पड़ा था एलईडी टीवी 32 इंच एम आई कंपनी का टेबलेट लेनोवो कंपनी का है कोई चोर उसे चोरी कर ले गया है जिस पर भालूमाडा पुलिस के द्वारा अपराध की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।