रामभरोसे मध्यान्ह भोजन, कई माह से विद्यालय में नही बन रहा भोजन, बच्चे भूखे लौट रहे है घर

रामभरोसे मध्यान्ह भोजन, कई माह से विद्यालय में नही बन रहा भोजन, बच्चे भूखे लौट रहे है घर


अनूपपुर

बच्चो को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने  मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है। किन्तु यह व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिलता जिम्मेदार लोगो के ध्यान न देने के कारण स्वसहायता समूह भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम विरुद्घ चला रहे है। जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है।अनूपपुर जिले के जनपद कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसखाली के ग्राम मोहरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक मैं कई माह से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। इस विद्यालय की जिम्मेदारी लक्ष्मी स्व. सहायता समूहो को देने के बाद भी विद्यार्थी स्कूल से भूखे पेट लौट रहे हैं।  लक्ष्मी स्व सहायता समूह के द्वारा बताया गया कि जनवरी माह से हमें खाद्य सामग्री नहीं मिली है जिस कारण विद्यालय में खाना नहीं बना पा रहे हैं  और सूत्र बताते हैं कि  इस विद्यालय में  कभी भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक 106 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिला पंचायत अनूपपुर में बैठी जिला मध्यान्ह भोजन प्रभारी के द्वारा हमेशा लापरवाही की जाती हैं जिले में सैकड़ो विद्यालय है जिस पर मध्यान्ह भोजन नही बनता हैं मैडम कभी भी किसी विद्यालय में जांच करने नही जाती कार्यालय में बैठकर सिर्फ खानापूर्ति में लगी रहती हैं और जब इस तरह के मामले के बारे में उनको बताया जाता है तो बस एक ही जबाब रहता है मैं दिखवा लेती हूँ कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लेती हैं। जब विद्यालय का राशन एलाट होता हैं तो वह कहा जाता है विद्यालय तक क्यू नही पहुँचता हैं। जिम्मेदार मौन हैं जिसका खामियाजा विद्यालय के गरीब बच्चो को भोगना पड़ता हैं। सरकार का कहना है हमारे तरफ से मध्यान्ह भोजन की सामग्री भेजने में कोई भी लापरवाही नही बरती जा रही है 

*इनका कहना है*

सोसायटी द्वारा हमें खाद्य सामग्री आवंटित नहीं की गई है  जिसके कारण विद्यालय में भोजन नहीं बना पा रहा हैं।

*देववती सिंह संचालक लक्ष्मी स्वसहायता समूह  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौहरी*

विद्यालय में  मध्यान भोजन इसलिए नहीं बना है क्योंकि समूह को जनवरी माह से अभी तक खाद्य सामग्री आवंटित नहीं की गई थी समूह द्वारा हमें जानकारी दे दी गई है 

* नरेंद्र सिंह  प्रधानाध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौहरी*

सभी विद्यालयों में जनवरी माह से खाद्य सामग्री आवंटित कर दी गई है लेकिन क्या कारण है की मध्यान भोजन नहीं बनाया जा रहा है मैं दिखावा लेती हूँ।

*पूनम सिंह मध्यान्ह भोजन प्रभारी जिला पंचायत अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget