रुई की गोदाम में लगी भीषण आग, घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रुई की गोदाम में लगी भीषण आग, घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू



अनूपपुर/बिजुरी
नगर में वार्ड क्रमांक-09 बाजार स्थित स्थित कृषि उपज मण्डी के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग जाने से गोदाम में रखी कपास जलकर खाक हो गया। गोदाम से उठती धुओं को देखकर आस-पास उपस्थित लोगों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल आग को बुझाने का प्रयास किया गया। साथ ही अन्य और उपस्थित लोगों द्वारा नगरपालिका परिषद बिजुरी को आगजनी कि जानकारी दी गयी। जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारी, वार्ड पार्षद एवं दमकलकर्मी अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का पुरजोर प्रयास किऐ।

*घण्टों कि मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू*

नगरपालिका कि अग्निशमन वाहन का प्रेशर ठीक ढंग से कार्य नही कर पाने के कारण, नगरपालिका बिजुरी के सहायक राजस्व अधिकारी लखन लाल पनिका द्वारा कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुऐ, तत्काल दूसरी अग्निशमन कि वाहन लाने का आदेश दिया गया। जिसके बाद आगजनी पर काबू पाने के लिऐ दूसरा वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा। तब तक कपास में लगी आग काफी हद तक बढ़ चुकी थी। जिस पर काबू पाने के लिऐ दमकल कर्मियों को घण्टों मशक्कत करनी पडी़।

*आग लगने कि वास्तविक वजह अभी तक है अज्ञात*

कृषि उपज मण्डी के गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अब तक किसी के द्वारा स्पष्ट तौर पर नही दी जा रही है। कोई शाॅर्ट-सर्किट को मुख्य वजह मान रहा है। तो वहीं आग बुझाने में काफी मशक्कत करने वाले वार्ड 10 के पार्षद जय कुमार कि मानें तो सम्भवतः गोदाम में हुयी आगजनी कि घटना गोदाम के पीछे झाडि़यों में लगी आग के कारण हो सकता है। वजह जो भी हो किन्तु सही वक्त पर आग कि घटना को रोककर अग्नीशमन वाहकों ने एक बडी़ अप्रयाशित घटना पर विराम लगाया है।

अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी मेन मार्केट के एक गोदाम में लगी भीषण आग बिजुरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके में रही लेकिन किन्ही कारणों से उसका प्रेशर न बन पाए जिसके बाद बिजुरी नगरपालिका की दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी आई जिसके बाद घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू हालांकि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है वही मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित नगर के लोगो ने भी कड़ी मशक्कत की जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाए गए हालांकि आग से जान माल की हानि की जानकारी नही मिली हैं। वही गोदाम में रखे समान कुछ जल कर खाख हो गए है और कुछ सामान को लोगो की मदद से बचाया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget