खाना बनाते प्रेशर कुकर फटा, महिला हुई घायल जिला चिकित्सालय में इलाज जारी
अनूपपुर
जिला मुख्यालय नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 5 में घर पर महिला खाना बना रही उसी समय प्रेशर कुकर फट गया जिसके कारण महिला झुलसकर घायल हो गई आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहाँ पर महिला का इलाज जारी हैं महिला का नाम समसाद बानो पति मो रफी बानो उम्र 35 वर्ष बताया गया है।
महिला घर में खाना बना रही थी तभी यह घटना हो गई फिलहाल महिला का उपचार जारी है। परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह महिला खाना बना रही थी इससे पूर्व कभी भी इस प्रकार से घटना घटित नहीं हुई लेकिन यह घटना अचानक घटित हुई है जैसे ही घटना मोहल्ले में घटना घटते ही आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी।