किशोरी के लापता होने पर अपहरण की आशंका थाना में हुआ मामला दर्ज
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के राजनगर थाना अंतर्गत नाबालिग किशोरी के अपहरण की आशंका को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किशोरी के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार घर से टहलने के लिए गई जो देर तक वापस नहीं आने पर पड़ोस एवं अन्य संभावित जगहों में पता तलाश किए जाने के बाद भी ना मिलने पर थाने में अपहरण की आशंका को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।