कार चालक ने 3 लोगों को किया था घायल, पुत्र ने पिता के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत लाघाटोला पेट्रोल पंप के पास 9 मार्च 2023 को कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन सवार संतोष रविदास के वाहन ठोकर मारी थी जिससे वाहन में सवार फरियादी की पत्नी एवं बच्ची घायल हुई थी। जिस समय दुर्घटना घटित हुई उस समय वाहन चालक गोलू सिंह निवासी लाघाटोला वाहन चला रहा था कई दिनों तक इलाज चलता रहा ठीक होने के बाद थाने पहुंच लापरवाह चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध 279 337 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
दूसरे मामले पर कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पगना के रहने वाले 56 वर्षीय राम सिंह पिता झुरहा सिंह के दो पुत्र एवं एक पुत्री है उसके द्वारा दोनों पुत्रों की शादी कर दी गई जिसके बाद से वह अलग रहने लगे, पीड़ित जब घर पर बैठा तब बड़ा लड़का गजेन्द्र सिंह परस्ते घर आया और गाली गलौज करते लाठी से मारना शुरू कर दिया जिससे मेरे मुह एवं दाहिने आंख में चोट लगी है मेरा एक दांत टूट गया। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर मारपीट करने के आरोप में गजेन्द्र सिंह परस्ते के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294 और 323 का अपराध दर्ज कर लिया है।