दो अलग-अलग मामलो में पुलिस ने 11 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी अन्तर्गत ग्राम पचौहां टोला तिराहे के पास बेसाहू लाल साहू द्वारा हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब जरीकेन में विक्रय के लिए लेकर बैठा है। पुलिस को एक प्लास्टिक की जरीकेन में 5 लीटर हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब मिली जिस पर पुलिस ने आरोपी बेसाहू लाल साहू पिता कन्दु साहू उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम पचौहां से 5 लीटर हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब जप्त कर उसके विरुद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया
जिले के थाना अमरकंटक वार्ड नम्बर 15 जमुना दादर में एक महिला द्वारा अपने घर पर हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब जरीकेन में विक्रय के लिए रख कर बैठी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस तलाशी ली तो पुलिस को एक प्लास्टिक की जरीकेन में 6 लीटर हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब मिली जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला जयमती बाई नेताम पति गोरे लाल नेताम उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 15 जमुना दादर से 6 लीटर हांथ भट्टी से बनी अवैध महुआ की कच्ची शराब जप्त कर उसके विरुद्ध 34 (A) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।