डीजल की बिक्री करते पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 55 लीटर डीजल किया जब्त
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर ज्वलनशील पदार्थ डीजल की बिक्री करते ग्राम बरबसपुर से 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से 55 लीटर डीजल कीमती ₹5480 जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बरबसपुर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ज्वलनशील पदार्थ डीजल की बिक्री की जा रही है, जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए जगह पर दबिश दी मौके से पुलिस ने मथुरा प्रसाद प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी छातापटपर थाना जैतहरी जो अपने मामा हेतराम प्रजापति बरबसपुर में डीजल रख बेचने का काम किया करता था हालांकि पुलिस ने आरोपी कब्जे से डीजल जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 285 का मामला दर्ज किया है।