रेलवे के जीएम व डीआरएम ने कल्याण आश्रम के न्यासी हिमाद्री मुनि से की मुलाकात
अनूपपुर/अमरकंटक
बिलासपुर रेलवे जोन के जनरल मैनेजर आलोक कुमार एवं डीआरएम प्रवीण पांडेय ने आज सुबह कल्याण सेवा आश्रम पहुंचकर कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि महाराज से औपचारिक भेंट की एवं धर्म अध्यात्म के विषय में चर्चा किया व कल्याण सेवा संघ के पूरे परिसर को एवं मंदिर को घूमने के पश्चात परिसर की साफ-सफाई व मान की विहंगम मूर्ति से बहुत प्रभावित होकर महाराज जी बहुत साधुवाद ज्ञापित किया कल्याण सेवा आश्रम के हनुमान दास एवं हर स्वरूप जी महाराज ने मंदिर परिसर की दर्शन कराया एवं परिषद के बारे में जानकारी प्रदान की रेलवे अधिकारियों के अलावा अमरकंटक के रंजीत सिंह मुकेश बिलागर अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।