उधारी रुपए के मामले में महिला के साथ माँ पुत्र ने की मारपीट, मामला दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भाद में सोमवार की दोपहर रुपए की बात को लेकर हीरावती रजक उम्र 30 वर्ष के साथ गांव के ही मां एवं पुत्र ने मारपीट की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते जांच हुए शुरू किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 वर्षीय महिला की गांव में ही किराने की दुकान है वही कुछ रुपए शिवा रजक उम्र 22 वर्ष निवासी भाद का दुकान में बाकी था, उसी के रुपए मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, तभी शिवा रजक की मां पार्वती रजक उम्र 40 वर्ष भी आ गई और दोनों ने मिलकर 33 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की है, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मां एवं पुत्र के विरुद्ध धारा 294 323 506 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।