दो अलग-अलग मामलो 21 वर्षीय व 23 वर्षीय महिला लापता, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम गलैया टोला से 21 वर्षीय अनीता महरा शुक्रवार को अचानक लापता हो गई परिजनों ने काफी तलाश की जब नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। 21 वर्षीय अनीता महरा घर से अचानक घर से लापता हुई है परिजन काफी तलाश किए जब अनीता नहीं मिली तो रविवार की सुबह थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराएं हैं जिस पर पुलिस के द्वारा गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है
दूसरे मामले में राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 23 वर्षीय आरती राय घर से अचानक लापता हो गई, पति ने शिकायत थाने पर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है। रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था रात में पति पत्नी सो गए थे लेकिन जब पति सुबह उठकर देखा तो उसकी पत्नी नहीं थी पति ने अपनी पत्नी की काफी तलाश की जब नहीं मिली तो थाने पर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए एक टीम गठित कर महिला की दस्तयाब हेतु जुट गया है।