पुलिस वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, दोनों मामले में 4 घायल
अनूपपुर
जिला मुख्यालय कोतमा रोड कॉलेक्ट्रेट के पहले खेड़िया पेट्रोल पंप के पास कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की वज्र वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से पति, पत्नी और उनके 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खेड़िया पेट्रोल पंप के पास अभिषेक पटेल (27), पत्नी रोशनी पटेल (26) और उनका बच्चे अनिवेश पटेल (5) के साथ बाइक से अमरकंटक जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे वज्र वाहन पेट्रोल भरवाने के लिए बिना इंडिकेटर दिए पेट्रोल पंप के अंदर मोड़ दिया। अभिषेक पटेल बज्र वाहन की चपेट में आ गया, जिससे कारण पति, पत्नी और बच्चे को चोट आई है। वज्र वाहन का ड्राइवर बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया है। इस दुर्घटना में बच्चे को ज्यादा चोटें आई हैं।
दूसरे मामले के फुनगा चौकी अंतर्गत एक जोरदार सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमें 32 वर्षीय मानसिंह पिता गुलाब सिंह निवासी गुमाटोला गंभीर रूप से घायल हुआ है, हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिंह फुनगा पेट्रोल पंप के पास टहल रहा था इसी दौरान अनूपपुर की ओर से तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक ने लापरवाही वाहन चलाते हुए मानसिंह को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसे चोट आई है हालांकि राहगीरों ने तत्काल ही 108 वाहन को सूचना दी सूचना मिलते ही 108 का स्टाफ पहुंच घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत उसे अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।