खाते से राशि पार करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के रामनगर पुलिस को 4 फरवरी को उषा देवी पति रमाकांत पांडे उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 बीआरओ राजनगर की शिकायत पर जांच करते हुए कथन लिए गए जिसमें पाया गया कि इनके खाते से पैसे का हेरफेर हुआ पुलिस ने हेरफेर करने के आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक स्टेटमेंट एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया न्यू राजनगर से स्टेट मेंट मंगाया गया पुलिस ने पाया कि महिला के खाते से उसकी जानकारी के बिना गौरव शर्मा के खाते में ₹193500 एवं खाताधारक योगेंद्र वर्मा के बैंक खाता राजनगर कालरी में ₹50000 कुल 243500 सो रुपए 18 फरवरी को ट्रांसफर होना पाया गया, पुलिस ने 420 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दिया है।