शादी करने से युवती ने किया मना, युवक ने की जमकर मारपीट, थाने में दर्ज हुई शिकायत
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गुआरी में रहने वाली कमलावती सिंह गौड़ उम्र 20 वर्ष ने ग्राम झाईताल में रहने वाले होरी लाल गौड़ को शादी से मना किया तो युवक ने युवती से जमकर मारपीट कर दी हालांकि पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती के बीच पहले बातचीत होती थी इसी बात को लेकर युवक लगातार युवती के ऊपर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन युवती शादी से मना कर रही थी सोमवार की सुबह युवक युवती के घर जा पहुंचा और उससे मारपीट की जिसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई है युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294 323 506 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।