25 हजार का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, नहीं लेने पर दी धमकी, मामला दर्ज

25 हजार का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, नहीं लेने पर दी धमकी, मामला दर्ज


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में पांच दिनों में धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला आया हैं जहां कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की शिकायत सोमवार को पीड़ित रवि पिता धूरा अगरिया ने कोतमा पुलिस को शिकायत की है। इस पर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 एवं 5 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। रवि अगरिया का कहना है कि उसे विनोद चौधरी और गोडारू निवासी प्रेमलाल पाव ने ईसाई धर्म ग्रहण करने के लिए पहले लालच दिया गया। न मानने पर धमकी दी। कोतमा नगर निरीक्षक अजय कुमार बैगा ने बताया कि थाने में रवि नाम के युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि निगवानी के रहने वाले विनोद चौधरी और गोडारू के प्रेमलाल पाव ने ईसाई धर्म अपनाने का पहले उसे लालच दिया। न मानने पर डराया, धमकाया हैं। मामला संगीन होने के कारण पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। रवि अगरिया ने बताया कि मेरे घर में विनोद चौधरी और प्रेमलाल पाव आए, मुझे और मेरे परिवार को बाईबिल दिखाकर बोले कि तुम अपने परिवार सहित ईशा मसीह की शरण में आ जाओ और ईसाई धर्म ग्रहण कर लो। अगर तुम लोग ईसाई धर्म ग्रहण कर लोगे, तो तत्काल 25 हजार रुपए नगद मिलेगा और तुम्हारे बच्चों को अच्छी शिक्षा और अस्पताल की सुविधा मिलेगी। जो लोग ईसाई धर्म में नहीं है, उन्हें शैतान तरह-तरह परेशान करता है। कष्ट देता है। ना मानने पर काफी डराया-धमकाया। जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार डरा सहमा है। 5 दिन पहले भी आया था धर्म परिवर्तन का मामला ज्ञात हो कि 23 मार्च को भी जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इसमें कोतमा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अभिषेक सिंह का आरोप था कि क्षेत्र में बाहरी लोग धर्मांतरण कराने आए है। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा था। इस मामले में एक महिला ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं महिला का आरोप था कि वह अपने घर में परिवार के साथ बाईबिल पढ़ रही थी। तभी भाजपा नेता और जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक सिंह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget