दुकान में गल्ले से 5 हजार गायब, सीसीटीवी कैद हुआ चोरी की वारदात, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह वार्ड क्रमांक 12 में सुना दुकान पाकर आरोपी ने गल्ले में रखे ₹5000 पार कर दिए हालांकि इस दौरान पूरा माजरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसकी शिकायत दिव्या गुप्ता ने थाने पर दर्ज कराई है पुलिस ने शिकायत लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्या गुप्ता की किराने की दुकान वार्ड क्रमांक 12 में स्थित है, सुबह के समय घर के अंदर दुकान छोड़ चली गई, इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला सानू दुकान के अंदर आ गया और गल्ले में रखें ₹5000 लेकर चंपत हो गया हालांकि पूरा माजरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है पुलिस ने शिकायत लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गया है।