महिला को ससुराल पक्ष दहेज के लिए कर रहे है प्रताड़ित थाने दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 रहने वाली नंदिता राठौर उम्र 25 वर्ष ने पति सास ससुर के ऊपर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पति सास-ससुर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदिता राठौर का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2017 में अमित बोडाने के साथ हुआ था तब से लेकर सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन बीच में ही पति एवं सास मंजूश्री बोडाने एवं ससुर शेखर बोडाने के द्वारा चार पहिया वाहन एवं 1 लाख रुपए दहेज की मांग की जाने लगी, जिसकी जानकारी महिला ने अपने पिता को दी पिता ने दहेज दे पानी में असमर्थता जताई इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग लगातार महिला को प्रताड़ित करते रहे हालांकि महिला ने अपने पिता के साथ पहुंच थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।