ट्रैक्टर बाइक में टक्कर 3 घायल, बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 1 घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई बस्ती के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। जहां बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे आसपास के लोगो द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7 बजे संजय सोनी पिता सुंदरलाल सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी मेड़ियारास जो कि अपनी बाइक में रामसखी सोनी पति कमल प्रसाद सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी कोतमा तथा कमला प्रसाद पिता जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 63 वर्ष को बैठाकर अपने किसी काम से मेड़ियारास से चचाई जा रहा था। जहां चचाई बस्ती में सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18एबी 3105 ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डाॅक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया।
दूसरे मामले में एसडीएम कार्यालय जैतहरी से डाक लेकर अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट अनूपपुर जा रहे क्लर्क को चंदास नदी रेलवे अंडर ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगो ने उन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कृष्णचंद शर्मा पिता स्व. जय नारायण शर्मा उम्र 48 वर्ष वार्ड क्रमांक 9 जो कि एसडीएम कार्यालय जैतहरी में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। जो डाक लेकर अपनी स्कूली से अनूपपुर कलेक्टर आ रहे थे। जहां दोपहर लगभग 1.30 बजे चंदास नदी के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 18 पी 0414 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुये ठोकर मार दी। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डाॅक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।