गाली गलौज कर मोहल्ले में उत्पात मचा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत काली बस्ती एवं आमाडाड में आरोपियों के द्वारा मोहल्ले के लोगों को गाली गलौज कर उत्पात मचाया जा रहा था जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने रामनगर पुलिस को दी रामनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह काली बस्ती निवासी संजय कोल उम्र 24 वर्ष एवं आमाडाड निवासी अंकित दुबे उम्र 30 वर्ष के द्वारा मोहल्ले के लोगों को गाली गलौज कर धमकाया जा रहा था, एवं उत्पाद भी मचाया जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 151 की कार्रवाई कर जेल भेजा है।