तीन दिन से लापता गांव के तालाब में डूबने से 52 वर्षीय वृद्ध की मौत

तीन दिन से लापता गांव के तालाब में डूबने से 52 वर्षीय वृद्ध की मौत


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के निदावन गांव में 1 फरवरी की रात से गुमे एक 52 वर्ष की व्यक्ति का शव गांव के तालाब के अंदर मृत स्थिति में तीन दिन बाद कड़ी मेहनत के पर मिल सका,जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।


इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम निदावन निवासी 52 वर्षीय रामलाल कोल पिता स्व,डोमारी कोल जो मजदूरी एवं घरेलू कार्य करता रहा 1 फरवरी की रात 7-8 बजे के बीच अपने साथी श्यामलाल पिता छोटेलाल अगरिया के साथ गांव के किनारे लल्ला कोल के यहां शराब पीने बाद वापस घर आ रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा दूसरे दिन सुबह गांव के नया तालाब के पगडंडी रास्ते में रामलाल का जूता एवं गमछा मिलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई किंतु किसी भी तरह की जानकारी न मिलने के कारण ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह को जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में गुमने की सूचना दर्ज कराई संदेह के आधार पर पुनः ग्रामीणों द्वारा दूसरे दिन तालाब में खोजबीन की गई वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा जिला होमगार्ड अनूपपुर के सहयोग से तालाब में खोजबीन कराए जाने के बाद शुक्रवार की देर शाम तक कुछ नहीं मिल सका जिस पर पुनः शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत सकरा की मदद से जेसीबी के द्वारा तालाब की मेढ खोदकर पानी निकाला गया पानी के कम होते ही रामलाल मृत स्थिति में तालाब के बीच झाड़ियों में फंसा हुआ मिला जिसे बाहर निकालकर कोतवाली पुलिस अनूपपुर के उप निरीक्षक अजय सिंह टेकाम एवं सहा,उपनिरीक्षक संतोष वर्मा द्वारा परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर शव के पीएम हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया मृतक के शरीर में किसी भी तरह की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले जबकि मृतक के माथा एवं आंख के पास वह दोनों पैरों के घुटने के पास खरोचदार निशान मिले मिले हैं,प्रारंभिक जांच दौरान मृतक की मृत्यु पानी में डूबने से होना प्रतीत होता है।

 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget