ट्रेलर ने मारी ठोकर 1 की मौत, मंदाकिनी बस अनियंत्रित होकर घुसी दीवार में, घायल अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत अनूपपुर से वेंकटनगर जा रही मंदाकिनी कम्पनी की बस क्रमांक MP 65 P 0157 के चालक बबलू यादव निवासी ग्राम सिंघोरा के लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण अनियत्रित होकर आदर्श ग्राम सिवनी के समीप लगभग 11:30 बजे आदर्शग्राम निवासी अमरनाथ राठौर के दिवार को ठोकर मार दी घटना में वाहन चालक बबलु उर्फ त्रिवेणी यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 32 वर्ष फूलचन्द्र पिता नत्थू नापित उम्र 43 वर्ध निवासी चोरभटी कृष्ना यादव पिता रूपी यादव उम्र 18 वर्ष निवासी सुलखारी, मीना यादव को गम्भीर चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया वही कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है वही बस को सामने से ठोकर लगने से बस को काफी नुकसान हुआ पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँचवकर जांचपड़ताल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार के लिए भेज दिया गया।
दूसरे मामले में जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लहरपुर के समीप अनूपपुर पेंड्रारोड़ मार्ग में बीते शुक्रवार की देर रात्रि टेलर वाहन क्रमांक ने दुपहिया वाहन सवार को लापरवाही से चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी जिससे दुपहिया वाहन सवार अर्जुन सिंह गोंड़ पिता लालसिंह गोंड़ उम्र 23 वर्ष निवासी छातापटपर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा जैतहरी थाने को दी पुलिस द्वारा टेलर को जब्त कर लिया गया वही मृतक का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।