चुनाव में भाजपा कांग्रेस आमने सामने निर्दलीय, आप बिगाड़ सकते हैं समीकरण
अनूपपुर/जैतहरी
आगामी 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को नगरीय निकाय का चुनाव होना तय हुआ है जिसमे जिसमें 15 वार्डो के लिए पार्षद पद के लिए मतदान सुनिश्चित किया गया है जिसमे 6 जनवरी तक 88 प्रत्याशियों ने फार्म भरे थे जिसमे एक जाति प्रमाण पत्र की सत्यता नही पाए जाने पर निरस्त किया गया और 87 प्रत्याशियों के फार्म जमा हुए जिसमे से 9 जनवरी को 21 प्रत्याशियों ने अपने फार्म किन्ही कारणों से खींच लिए उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जिसमे से भाजपा व कांग्रेस पार्टी के जैतहरी नगर के 15 वार्डो में अपने अपने उमीदवारो की घोषणा के साथ चुनाव प्रचार जोर शोर से करने लगे है वही आप पार्टी ने भी जैतहरी के लगभग 6 वार्डो से अपने उम्मीदवार प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगे हुए वही नगर के कई वार्डो में बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय उमीदवार बन कर अपने अपने वार्डो में अपना कदम जमाए रखा है वही पिछले 2016-17 में हुए चुनाव में 15 वार्डो से 5 वार्डो में भाजपा 5 वार्डो में कांग्रेस व 5 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था इस बार कौन कहा से बाजी मारता है यह तो वक्त ही बताएगा वही कई वार्डो में पूर्व परिषद के पार्षदों ने पुनः पार्षद बनने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए है देखना यह है कि वार्ड की जनता उन्हें पुनःअपने वार्ड का सेनापति चुनती है या फिर नया चेहरा उतारेगी चुनाव का प्रचार मतदान होने के 48 घटे पूर्व चुनाव का प्रचार प्रसार पूर्णतःप्रतिबंधित हो जाएगा 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में सुबह 9 बजे से मतदान की गणना होने व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए भी उसी दिन मतदान किया जाएगा जिसमें विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।