जंगली सुअर के हमले से डर का माहौल, 3 लोगों पर किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

जंगली सुअर के हमले से डर का माहौल, 3 लोगों पर किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के ग्राम कुशियारा में जंगली जानवर ने 2 लोगों को घायल कर दिया गया,वही नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र की 50 वर्ष की महिला को भी घायल किया है,सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में इलाज कराया जा रहा है,जहाँ ग्रामीणों ने बताया 12 जनवरी 2023 सुबह 8:00 बजे के लगभग सूरज केवट निवासी ग्राम कुशियरा उम्र 30 वर्ष तथा दीपक केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कुशियारा शौच के लिए जंगल गए थे ,जहाँ तालाब के पास जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया जहां दीपक केवट के कई जगह चोट के निशान थे और जंगली सुअर के द्वारा दाँत से कई जगह नोचा गया था और वही सूरज केवट को जंगली सूअर ने धक्का दिया था,उनके शरीर मे कई जगह अंदरूनी चोट आई है,वही 50 वर्षीय महिला पूरनवती निवासी पसान के बाएं घुटने की मसल्स को सूअर ने काट लिया था, जहां ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है इन सभी घायलो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में उपचार किया जा रहा है।

इस संदर्भ में ड्यूटी में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी के डॉ मुकेश रवि से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में जंगली जानवर के काटे जाने का मामला सामने आया है ,जहां तीनों मरीजों का इलाज किया जा रहा है इसकी जानकारी वन विभाग तथा भालूमाड़ा पुलिस को दे दी गई थी और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी पहुँचे और मरीजो के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए है।

इस संदर्भ में अवध नरेश शुक्ला वनरक्षक बीट गार्ड सकोला से जानकारी चाही गई उन्होंने कहा है जंगली सूअर के द्वारा ग्रामीणों को काटे जाने की सूचना मिली जहां परासी अस्पताल पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget