आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति उल्लास पूर्वक मनाया

आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति उल्लास पूर्वक मनाया


अनूपपुर

आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति शनिवार को समूचे जिले में उल्लास पूर्वक मनाई जा रही है। संक्रांति के अवसर पर जिले के नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक में अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंची। वहीं, जिले के सीतापुर एवं बरगवां में भी मेला सज चुका हैं। जिले की दोनों मेला में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग सुबह से ही दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

*अमरकंटक में श्रद्धालुओं की भीड़*

सुबह से नर्मदा कुंड और रामघाट में लोगों ने पहुंचकर इस पावन अवसर पर पवित्र नर्मदा के जल पर डुबकी लगाई, और तिल, गुड़ का दान गरीबों को किया । मकर सक्रांति के अवसर पर लगभग 30,000 से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मंदिर परिसर में जाने के लिए लंबी कतार मुख्य प्रवेश द्वार पर बनी हुई हैं। मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 3 वर्ष बाद मकर सक्रांति पर ऐसी भीड़ उमड़ी है। ठंड में कमी आने और पवित्र नदियों में स्नान के महत्व को देखते हुए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। दिन भर यहां लोगों के आने का सिलसिला बना हुआ है। यहां पहुंचकर लोगों ने पहले नर्मदा जल में डुबकी लगाई भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया फिर पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचकर गरीब परिवारों को अनाज, तिल, गुड़ सहित अन्य सामग्री दान में दी।

अमरकंटक के सोनमुड़ा और कपिलधारा सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने मंदिर में दर्शन करने के बाद भ्रमण किया और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया। अमरकंटक की तरह जिले से प्रवाहित होने वाले सोन, तिपान, केवई, जोहिला जैसी नदियों में लोगों ने पहुंचकर स्नान किया और पर्व के परंपरा का निर्वहन किया। सक्रांति का यह अवसर रविवार को भी फलदाई बताए गए हैं लिहाजा रविवार को भी सक्रांति पर स्नान के लिए लोग अमरकंटक के साथ-साथ अन्य नदियों में डुबकी लगाने पहुंचेंगे।जिले के विभिन्न स्थानों में शनिवार को मकर संक्रांति का मेला भी आयोजित हुआ जिससे वहां अपार भीड़ रही साथ ही यहां के मंदिरों में भी पूजन दर्शन के लिए लोग बडी संख्या में मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget