लिफ्ट देने के बहाने अज्ञात ने 93 साल की महिला के साथ किया बलात्कार
शहडोल
शहडोल कोतवाली थाना अंतर्गत एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र लगभग 93 साल बताई जा रही है, उनके साथ किसी बदमाश दरिंदे ने दुष्कर्म किया है और फिर उसे जंगल में गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल महिला का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
*93 साल की महिला के साथ बलात्कार*
शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है जिसमें अज्ञात बदमाश दरिंदे ने एक 93 साल की महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया है जिसके बाद इस घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है तो वही शर्मिंदगी भी महसूस कर रहा है फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल से डॉक्टर ने जब देखा तो महिला की हालत नाजुक थी जिसकी वजह से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला की हालत अब अभी सामान्य है, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।
*यह है मामला*
शहडोल कोतवाली थाना प्रभारी सुभाष दुबे के मुताबिक लगभग 93 साल की एक बुजुर्ग महिला बीती रात को शहडोल रेलवे स्टेशन पर आई और रात में शहडोल रेलवे स्टेशन पर ही रुक गई, उसे जुगवारी के लिए अपने रिश्तेदार के यहां जाना था जिसके लिए वह सुबह-सुबह ऑटो करके निकली और जुगवारी से पहले एक तिराहे के पास ऑटो से उतर गई और वही वह किसी का इंतजार कर रही थी इतने में एक एक व्यक्ति ने महिला को लिफ्ट का सहारा देने की बात कही महिला उसके साथ बैठ गई और फिर कुछ दूर ले जाकर उस दरिंदे व्यक्ति ने उस बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उस बुजुर्ग महिला को गंभीर अवस्था में तड़पता छोड़ कर जंगल में ही भाग गया, इसके बाद उसे तड़पती बुजुर्ग महिला पर एक राहगीर की नजर पड़ी राहगीर उस महिला को तुरंत ही अपनी गाड़ी पर बिठाकर अस्पताल लाने लग गया और रास्ते में ही उस महिला से पूछा कि वह कहां आई थी उसकी जानकारी लगते ही उसने उनके रिश्तेदारों की इसकी सूचना दी और फिर सभी जिला अस्पताल पहुंचे जहां गंभीर केस को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और वहां कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक फिलहाल महिला की स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है और पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी जिसके लिए पुलिस ने प्रयास करने शुरू कर दिए हैं।