शातिर अपराधी विशेष टीम की सतर्कता से ट्रेन से पकड़कर जीआरपी को सौपा

शातिर अपराधी विशेष टीम की सतर्कता से ट्रेन से पकड़कर जीआरपी को सौपा


अनूपपुर

रेल सुरक्षा बल अनूपपुर की विशेष टीम की सतर्कता से 11 जनवरी 23 को गाड़ी संख्या 18233 इंदौर -बिलासपुर एक्सप्रेस के अनूपपुर आगमन के दौरान कटनी मध्यप्रदेश के एक शातिर अपराधी ब्यक्ति को पकडकर रेल सुरक्षा बल टॉस्क टीम ने अनुपपुर द्वारा जीआरपी चौकी अनूपपुर को अग्रिम कार्यवाही और अपराध दर्ज करने के लिए सौप दिया है। 11 जनवरी 2023 को गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस में अनूपपुर रेलवे स्टेशन आगमन पर रेसुब पोस्ट अनूपपुर द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को यात्रियों को डरा धमकाकर भय पैदा कर शांति भंग करते गया तथा समझाने पर भी नही माना तब उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित दुबे पिता सुशील दुबे उम्र 28 साल मंगल नगर रामकृष्ण परमहंस वार्ड नम्बर 35 थाना- रंगनाथ ,जिला कटनी (मध्य प्रदेश) बताया। आगे पूछताछ करने पर उन्होंने कटनी स्टेशन में रेल यात्रियों के मोबाइल व सामान चोरी के अपराध में लिप्त रहना एवं 302, 307, आईपीसी के अन्य मामले उसके ऊपर पुलिस थाना कटनी में दर्ज होना बताया तथा गाड़ी में अपराध करने के नियत से अनूपपुर स्टेशन तक आना बताते हुए अपनी गलती स्वीकार किया गया तब उसे जीआरपी अनूपपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर जीआरपी चौकी अनूपपुर में उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 01 / 2023 दिनांक 11 जनवरी 2023 धारा 107,116 जा फो दर्ज कर सिटी मजिस्ट्रेट अनूपपुर के न्यायालय में पेश किया गया । पूरे मामले की विवेचना जीआरपी द्वारा की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget