टीआई साहब से नही डरते चोर, लाखो के स्क्रैब व 200 मुर्गी चोरी, कही अपराधों में पुलिस का संरक्षण तो नही?

टीआई साहब से नही डरते चोर, लाखो के स्क्रैब व 200 मुर्गी चोरी, कही अपराधों में पुलिस का संरक्षण तो नही?


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत नंद गांव स्थित फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने घुसकर कमरे की सीट तोड़कर उसमें रखे 200 नग मुर्गी कीमत 60 हजार सहित परिसर के अंदर निर्मित गोदाम से वाहन स्क्रैब व अन्य सामान लगभग 1 लाख कीमत की सामान चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत थाना बिजुरी में की गई, इसके अलावा कई सूने घरों, कॉलरी में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसका खुलासा करने में आज भी बिजुरी पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। वर्तमान टीआई साहब की जबसे बिजुरी थाना क्षेत्र में पदस्थापना हुई है तब से कई दर्जन चोरी हो चुकी है मगर चोरी का खुलासा नाम मात्र की हुई है। केवल पुलिस विभाग खानापूर्ति तक ही सीमित रहकर अपना काम कर रही है। बिजुरी क्षेत्र में इन दिनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में चोर, कबाड़ियों, शराब माफियाओं, सट्टा, जुआं सरगनाओं के हौसले बुलंद हैं इन पर पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो चुका है क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में आखिर ये हो क्या रहा है इतनी सुस्त पुलिस का रवैया इससे पहले कभी दिखाई नही दिया है पता नही थाना क्षेत्र की पुलिस हाथ मे हाथ धरकर क्यू बैठी है क्या देशभक्ति जनसेवा का नारा महज दिखावा बनकर रह गया है क्षेत्र में आम जनता में भय का वातावरण बना हुआ है। क्या सब कुछ पुलिस की शह पर हो रहा है? जनता को अपराध से छुटकारा कब मिलेगा यह कह पाना आसान नही है केवल वहा की पुलिस और टीआई साहब ही बता सकते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget