हजारों के सोने के जेवरात, मोबाइल, रखा बैग महिला यात्री को सुपुर्द कर आरपीएफ ने निभाया फर्ज

हजारों के सोने के जेवरात, मोबाइल, रखा बैग महिला यात्री को सुपुर्द कर आरपीएफ ने निभाया फर्ज


अनूपपुर

ट्रेनो के अकसर यात्रियों का सामान छूट जाता हैं जिसे रेलवे सुरक्षा बल पता करके यात्रियों को सुपुर्द करती है रेल सुरक्षा बल की सक्रियता से सारनाथ एक्सप्रेस के समय में हजारों का सामान सहित एक हैंडबैग को प्लेटफार्म से बरामद कर सामान के महिला यात्री को सौप कर अपना फर्ज रेल सुरक्षा बल ने निभाया। 11 जनवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस अनुपपूर प्लेटफार्म नंबर 1 पर सुबह समय 4 बजकर 4 मिनट आयी रेल सुरक्षा बल स्टेशन में चेक कर रहे थे उसी दौरान प्लेटफार्म नं. 1 पर एक ब्राउन कलर की हैंड बैग पड़ा था जिसे लाकर रेसुब पोस्ट अनुपपूर में सुरक्षित रखा गया था समय लगभग 5.00 बजे एक महिला आर. पी. एफ. पोस्ट अनुपपूर आकर बैग सबंधित पूछ ताछ करने पर बैग को दिखाया गया वह बैग को अपना होना बताई नाम व पता पूछने पर सरिता राठौर पति आर. एस. राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 ग्राम सेंदुरी थाना जिला व अनूपपुर (म.प्र.) होना बताई मोबाइल नंबर 8415 917 989 है वे गाड़ी संख्या 15159 के कोच संख्या B/1 के बर्थ नंबर 10,15 जिसका पीएनआर नंबर 2614 48 5147 प्रयागराज से अनूपपुर तक यात्रा करना बताई एवं बताई कि ज्यादा समान होने के कारण हैंडबैग को प्लेटफार्म में भूलना जाना बताई हैंड बैग में एक सोने का एक तोले का मंगलसूत्र जिसकी कीमत 60,000 रुपए एवं एक ओप्पो कंपनी की मोबाइल जिसकी कीमत 15,000 रुपए एवं 04 जोड़ी चांदी का बिछिया एवं एक चार्जर तथा अन्य मेकअप का सामान था जिसकी कुल कीमत लगभग 80,000 रुपए होना बताई जिसे उपस्थित गवाहों के समक्ष कागजी कार्यवाही कर उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर सही सलामत सुपुर्द किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget