भ्रष्टाचार की खुली पोल, नाली के ऊपर बन गई करोड़ की मॉडल सड़क, ट्रक के पहिया घुसा हुआ धराशाई

भ्रष्टाचार की खुली पोल, नाली के ऊपर बन गई करोड़ की मॉडल सड़क, ट्रक के पहिया घुसा हुआ धराशाई


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 से 78 होकर कोतमा नगर के बनिया टोला बस स्टैंड होकर गुजरने वाली 10 करोड़ की लागत से बनने वाली मॉडल सड़क आज एक ट्रक के पहिये के चढ़ने से धसकने से धराशाई हो गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ व लोगो ने मॉडल सड़क निर्माण को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे। वीडियो वायरल होते ही कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को फोन लगाकर मौके पर बुलाने का प्रयास किये मगर एसडीओ द्विवेदी ने जनप्रतिनिधि की बातों को उपेक्षित कर मौके पर पहुंचना उचित नही समझे।

*खाद्य मंत्री, विधायक, कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ था शिलान्यास*

दरअसल कोतमा नगर की मॉडल सड़क शिलान्यास के साथ ही विवादों की सुर्खियों में रही। दरअसल 20 दिसम्बर 2020 को कोतमा बस स्टैंड पर आयोजित करोड़ो रूपये के विकास कार्यो के भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह व क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुनील सराफ व पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। जिंसमे उक्त सड़क को सेशन कराने का श्रेय एक तरफ जहां खाद्य मंत्री विसाहुलाल सिंह लेना चाह रहे थे। वही दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने उक्त सड़क को स्वयं की माँग पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्वीकृत कराने का श्रेय लेते नजर आए थे। यहां तक कि उक्त कार्यक्रम में मंच से नाराज होकर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को खरीखोटी सुनाकर मंच छोड़कर चल दिये थे। व उक्त सड़क को कांग्रेस सरकार द्वारा सेशन कराने की बात कही थी। एक तरफ जहां सड़क शिलान्यास से ही विवादित नजर आयी वही कोतमा की राजनीति को देखते हुए ठेकेदार भी चुपचाप मनमुताबिक सड़क ढालता चला गया।

*नवनिर्मित मॉडल सड़क उद्घाटन के पहले ही हुई धराशाई*

दरअसल वार्ड नम्बर 2 मनेन्द्रगढ़ रोड में सीताराम के टाल के सामने मॉडल सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जहां सड़क की चौड़ाई को मेंटेन रखने के लिए पूर्व में बन चुकी नाली के ऊपर भी 4 इंच की पतली लेयर चढ़ाकर सड़क को चौड़ा दिखाकर मॉडल सड़क का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। जिस कारण 10 करोड़ रुपये की मॉडल सड़क जिसका अभी काम पूरा भी नही हुआ और सड़क टूटनी/बैठनी शुरू हो गयी। दरअसल रविवार की सुबह 11 बजे करीब कटनी से नमक लेकर कोतमा किसी व्यापारी का माल खाली करने आए ट्रक को ड्राइवर ने सड़क के किनारे साइड में गाड़ी खड़ी कर जैसे ही बाहर निकला कि देखा तो उसके ट्रक का अगला पहिया नाली के ऊपर बनी मॉडल सड़क में धंस गया।

*मॉडल सड़क के निर्माण को लेकर कई बार हो चुका है विरोध*

विदित होकि पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा की यह मंशा थी कि नगर की मॉडल सड़क सुसज्जित बने जिसके लिए उन्होंने किसी लोकल ठेकेदार से काम न कराकर लोकनिर्माण विभाग से कराने का पूर्व कलेक्टर से निवेदन किया था। जिसपर लोकनिर्मान विभाग काम शुरू भी हुआ। मगर नगरीय निकाय का कोई इंटरफेयर न होने से ठेकेदार अपने मनमुताबिक सड़क बनाना शुरू किया। जहां सड़क की गुणवत्ता को लेकर नगर के युवा नेताओ ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया। व लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ को बुलाकर सड़क के निर्माण में कोई समझौता न करने की चेतावनी भी दी गयी। मगर बीते 3 साल से रुक रुक कर बन रही सड़क से परेशान जनता व नेताओ ने यह सोचकर विरोध करना बंद किया कि किसी तरह  सड़क बन तो जाए।

मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी लापता*

मॉडल सड़क में ट्रक का पहिया धंस जाने की सूचना पर कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ मौके पर पहुंचे व तत्काल लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ द्विवेदी को फोन लगाए व मामले की जानकारी दिए व उन्हें मौके पर बुलाने का प्रयास किये। मगर एसडीओ मौके पर नही पहुंचे। वही शाम 4 बजे करीब कोतमा विधायक सुनील सराफ भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने नाली के ऊपर की पूरी सड़क तो तुड़वाकर लोकनिर्माण विभाग से दोबारा बनवाने की बात कही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget