आम निर्वाचन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के 4 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध
अनूपपुर/जैतहरी
नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा 15 जनवरी को जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत होटल ढाबे आदि स्थानों की तलाशी ली गई जिनमें अवैध मदिरा के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 12 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है एवं प्रकरण को विवेचना में लिया गया है उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक के के उईके वृत्त अनूपपुर एवं उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।