थाना परिसर में घुसा भालू, वन विभाग को दी गई सूचना, सतर्क रहें लोग
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भालू को देखा गया है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग का अमला वन्य प्राणी भालू की सर्चिंग कर रहा है। नगर वासियों से सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार भालू पसान गांव की तरफ से आया था। रोड के पास लोगों ने भालू को देखकर अपनी गाड़ी रिवर्स ली और वापस चले गए। वहीं भालू को देखकर थाने के ही पास बैठे अजीत भागकर थाना की ओर चला गया। थाना के अंदर से होते हुए भालू भालूमाड़ा शहर की ओर चला गया। थाने में घुसते समय भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसके बाद थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।