पुलिस के हाथ खाली चोर मार रहे बाजी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अपराधियो के हौसले बुलंद

पुलिस के हाथ खाली चोर मार रहे बाजी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अपराधियो के हौसले बुलंद, पुलिस अधीक्षक क्या रोक पाएंगे चोरी की घटनाए?


इंट्रो:- एक ओर प्रदेश के मुखिया माफियाओं सहित अवैध कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं वही दूसरी ओर शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले मे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के ट्रांसफर होते ही अवैध कार्यों को मानों हरा सिग्नल मिल गया, वो ही अवैध कारोबारियों की मानें तो तिवारी आरक्षक के संरक्षण पर पूरे जिले की कमान हाथो पर लेते हुए कोयला,सट्टा,जुआ, कबाड़ मुख्यालय सहित कोयलांचल क्षेत्र में खुलेआम संचालित किया जा रहा है जिसकी वजह से चोरी की वारदातों के साथ साथ खुलेआम धड़ल्ले से अवैध कारोबार संचालित हो रहा है, जिसमें पुलिस का अभयदान स्वरूप अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है जो पुलिस प्रशासन सहित सूबे की मुखिया के मनसे पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है।

अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के कोलाचल क्षेत्र अंतर्गत थाना बिजुरी में चोरी की घटनाओं के साथ साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे नगर सहित पूरे थाना क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, जो कहीं न कहीं बिजुरी पुलिस की निष्क्रियता के कारण जिले सहित संभाग के पुलिस की चौक चौराहो पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिस तरह अवैध कारोबारियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है कही उच्च अधिकारियों द्वारा हरा सिग्नल तो नहीं दिया गया है, जिसके कारण नगर में सैकड़ों चोरी की वारदातें हुई और खबर प्रकाशन के बाद भी चोरी की घटनाएं रोक पाने में असफल साबित हो रही पुलिस प्रशासन।

 *यहां हुई चोरी और पुलिस के हाथ अभी भी खाली*

बिजुरी के वार्ड क्रमांक 7 अंतर्गत भालू गुडार में बीते सात आठ महीने पूर्व घर में घुसकर 3 मोबाइल सहित नगदी पैसे चोरो द्वारा पार कर दिया गया वोही माइनस तिराहा में भी बीते 27 नवंबर की रात को कुछ अज्ञात चोरों ने एक किराने की दुकान को अपना शिकार बनाया जिसके फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हो गया उसके बावजूद आज तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि उसके दुकान में 27 नवंबर को रात में चोरी हो गई जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराने के लिए पहुंचा लेकिन उन्हें 19 दिन तक थाने का चक्कर लगाने के बावजूद उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी जिसके बाद फरियादी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास 16 दिसंबर 2022 को पहुंचा जिसके बाद 17 दिसंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है,नंदगांव स्थित सूरजपाव के घर पर 7 जनवरी 2023 की रात चोरों ने करीबन 7 कुंटल के आसपास घर पर रखा थान साथ ही एक एलईडी टीवी व घर पर रखे कुछ कपड़े को चोरों ने अपना निशाना बनाया जिसके बाद नंदगांव स्थित फार्म हाउस में 11 जनवरी व 12 जनवरी के दरमियान अज्ञात चोरों ने घुसकर कमरे की सीट तोड़कर उसमें रखे 200 नग मुर्गी कीमत लगभग 60 हजार सहित परिसर के अंदर गोदाम से पुरानी वाहन के स्क्रैब व अन्य सामान लगभग 1 लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया गया, जिसमें बिजुरी थाना में आवेदन लिया गया किन्तु एफ.आई.आर.दर्ज नहीं की गई, दिनांक 14 जनवरी के दरमियान सुबह 11:00 बजे शिकायतकर्ता अपने ससुराल गया लगभग रात 11:00 जब वह घर लौटा तो उसके घर का ताला टूटा मिला अंदर जाने के बाद दोनों अरमारी का लाकर तोड़ चोरों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात सहित एलईडी टीवी पार कर दिया गया, इसी तरह नगारा बांध स्थित डामर प्लांट मे चोरी की घटना सहित सूने घरों सहित लगातार पार्टी में भी चोरी की वारदात घटित हो रही हैं लेकिन बिजुरी पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा तो दूर लेकिन चोरी रोकने में भी असफल साबित हो रही है जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है।

 *कानून व्यवस्था हुईं ठप,अल्फा को हस्तक्षेप करने की जरूरत*

इन दिनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि कबाड़ माफियाओं से पुलिस का भय मानव खत्म हो चुका है जिससे धड़ल्ले से चोरी करवा कर, चोरी का माल खरीदने का कार्य किया जा रहा है जिससे चोरी की वारदातें भी घटित हो रही हैं यदि चोरी होने के बाद पुलिस के पास शिकायतकर्ता पहुंचता है तो पुलिस द्वारा शिकायत ना दर्ज कर डरा धमका कर थाने से भगा दिया जाता है, जिस वजह से चोरी की घटना होने के बाद भी आम आदमी न्याय पाने के लिए थाने में आने से भी डरता है! यदि आम आदमी इस तरह भय के माहौल मे रहेगा तो कैसे देशभक्ति जनसेवा की कसमें खाने वाले जनता को भय मुक्त वातावरण देने में सफल साबित होंगे! बिगड़ती कानून व्यवस्था व भय का वातावरण देखते हुए अब आम आदमी को पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के हस्तक्षेप का इंतजार कर रही है जिससे अवैध कार्यों में रोक लगाते हुए भयमुक्त वातावरण निर्मित हो सके।

 *अपराधियों में नहीं पुलिस का भय*

 देशभक्ति जनसेवा की कसमें खाने वाले जब अपने कर्तव्य को भूल कर अवैध कारोबारियों जैसे जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला को संरक्षण देने का कार्य किया जाएगा तो थाना क्षेत्रों में चोरी ओर अपराध के साथ- साथ इससे भी बड़ी बड़ी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है जिसतरह रात में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी कॉलरी सहित कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं उससे कहीं ना कहीं जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि अपराधियों के ऊपर पुलिस का अभय दान प्राप्त है।

*इनका कहना है*

आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है एसडीओपी से बात कर चोरी पर विराम लगाते हुए चोरों को छानबीन कर कार्यवाही की जाएगी।

*जितेन्द्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget