मांगे पूरी न होने पर लैब टेक एसोसिएशन बैठ गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मांगे पूरी न होने पर लैब टेक एसोसिएशन बैठ गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


अनूपपुर

मंडल लैब टेक एसोसिएशन (स्वास्थ्य सेवा) द्वारा 5 जनवरी 2023 को ज्ञापन सौपते हुए आगाह किया था कि अगर हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो 9 जनवरी को जिला स्तरीय एक दिवसीय अवकाश लेकर प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद भी इनकीं मांगे पूरी नही की गई तो अनिश्चितकालीन हडताल पर जायेंगे। लगातार पत्राचार व प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा मांगो को पूर्ण नही किया जा रहा है, जिसके तहत् अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप कर्मचारी संघ अनिश्चितकाली हडताल पर बैठ गये है। समस्त मंडल लैब टेक एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) द्वारा राज्य के मेडिकल लैब टेक्नीशियनो की जायज मांगों को लेब कर्मचारी संघ द्वारा लगातार उच्च स्तर पर रखा जाता रहा है,संगठन द्वारा लगातार पत्राचार एक दिवसीय सामूहिक अवकाश और उच्च स्तर पर अधिकारियों द्वारा रखी गयी बैठक में अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा गया,परन्तु शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया जिससे लेब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेन्ट एवं लैब अटेट सामूहिक रूप से अनिश्चतकालीन हडताल में शामिल हो गए हैं।

*ये है मांगे*

नॉन प्रैक्टिस अलाउंस,प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति, प्रदेश में मेडिकल लैब टेक्नीशियनों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति प्रदान की जाए साथ ही 11 अन्य मांगे भी हैं।

*कार्यकारिणी का हुआ गठन*

समस्त मंडल लैब टेक एसोसिएशन ( हेल्थ सर्विसेस) द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। जिसमें संरक्षक रामावतार सिंह पटेल, संयोजक रामसुशील मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष शीशलाल पनिका, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं उपसचिव मालती पंथी, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल, रामरूचि कोल, महासिचव सीमा निराला, सचिव ज्योत्सना सिंह, मीडिया प्रभारी उमाकांत यादव के साथ कार्यकारी सदस्य के रूप में गणेश उइके, लामू सिंह मरावी, लवकेश साहू, फूल सिंह ओट्टी, महेन्द सिंह, धमेन्द्र मिश्रा, गौरव केवट, गुड्डा बैगा, जगतलाल चंद्रवंशी शामिल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget