कब होगी जुआं फड़ पर कार्यवाही? जगह बदल बदलकर संचालित हो रहा अवैध कारोबार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले कोतमा और भालूमाडा थाना क्षेत्र में जुए का अवैध कारोबार जगह बदल बदल कर संचालित हो रहा है. जहां प्रतिदिन जुए के इस अवैध खेल में शामिल होने के लिए दूर-दूर से जुआरी यहां पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन जहां लाखों रुपए के हार जीत के दाव इस खेल में लगाए जा रहे हैं. जिस पर पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही अब तक इन दोनों ही थाना क्षेत्रों में नहीं की गई है जिसके कारण प्रतिदिन यहां जंगलों में जुए के फड सज रहे हैं.
*पूर्व में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है जुए का खेल*
लगभग 1 माह पूर्व सोशल मीडिया पर जुए का अवैध कारोबार वायरल हो चुका है. जिसमें एक वार्ड पार्षद भी शामिल दिखाई पड़ रहा था. इसके बावजूद पुलिस जुए के अवैध कारोबार पर सख्त रवैया दिखाने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है.जिसको देखते हुए कोतमा सहित जमुना क्षेत्र के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से जुए के अवैध कारोबार पर कार्यवाही की मांग की है.
*दोनों थाना क्षेत्र में जगह बदल बदल संचालित हो रहा कारोबार*
प्रतिदिन दोनों थाना क्षेत्र में जुआ सरगना जगह बदल बदल कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास भी कर रहा है. कभी कोतमा थाना क्षेत्र के जंगलों में तो कभी भालूमाडा थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में जुए का संचालन किया जा रहा है.