SDM का अचानक निरीक्षण छात्रावास अधिक्षिका गायब मिली, बच्चे सड़क पर घूमते मिले

SDM का अचानक निरीक्षण छात्रावास अधिक्षिका गायब मिली, बच्चे सड़क पर घूमते मिले


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर स्थित महाविद्यालय, विद्यालय व छात्रावास के निरीक्षण में 11 नवम्बर की दोपहर एसडीएम जैतहरी पहुंचे। जहां उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं व छात्रावास अधीक्षिका की अनपुस्थिति को देख नाराजगी जताते हुये विस्तृत जांच प्रतिवेदन बनाया गया है। एसडीएम ने प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर को प्रेषित किया जाना बताया।

छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं को देखा। जहां छात्रावास अधीक्षिका ममता सिंह नेटी सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनपुस्थित मिले। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में छात्रावास अधीक्षिका का स्थानांतरण शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध करते हुये सीनियर छात्रावास वेंकटनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। जबकि बैरीबांध विद्यालय से छात्रावास वेंकटनगर की दूरी 50 किमी है। विद्यालय में अध्यापन कार्य कर छात्रावास वेंकटनगर पहुंचना संभव नही है। बावजूद इसके ममता सिंह नेटी को छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया गया कि छात्रावास परिसर में बाहर के बच्चे मोटर साईकिल सहित पाये गये। वहीं छात्रावास परिसर सहित मुख्य सड़क पर छात्रावास के बच्चे झूंड में घूमते मिले, तो अपने कक्ष में बच्चे मोबाइल चलाते हुये पाये गये। बच्चों से पूछने पर उन्होने बताया कि छात्रावास परिसर में छात्रावास अधीक्षक व अन्य कोई भी छात्रावास कर्मी मौजूद नही है। जिसका हल्का वेंकटनगर आरआई द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। एसडीएम जैतहरी विजय कुमार डेहरिया ने बताया कि बालक छात्रावास के निरीक्षण के मौके पर छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनुपस्थित रहे है, जिसका पंचनामा प्रतिवेदन बनाते हुये अगले कार्य दिवस पर कलेक्टर को सौंपा जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget