इंदिरा के प्रतिमा को पहनाया अंडर गारमेंट, कांग्रेसी नेता ने जूता पहनकर स्नान करा किया अपमानित?
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में इंदिरा तिराहे में लगी हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की प्रतिमा के साथ किसी ने अंडर गारमेंट पहनाकर कर अभद्रता करते पूर्व प्रधानमंत्री का अपमानित किया है इस मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में है गुस्सा अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है।
इस मामले पर कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी के द्वारा तत्काल में संज्ञान लेते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई छेड़छाड़ को स्वच्छ जल के माध्यम से साफ स्वयं करते हुए। कांग्रेसी नेता ने इतने महान विभूति को जूता पहनाकर स्नान करवाकर खुद अपमानित कर दिया है इंदिरा गांधी का राग अलापने वाले अपना आदर्श मानने वाले कांग्रेस नेता ही ऐसा कर अपमानित करेंगे तो और लोगो को इसका क्या संदेश जाएगा। आशीष त्रिपाठी ने मांग की है कि रात्रि के गश्ती दल को तत्काल सस्पेंड करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए जिससे आने वाले समय में किसी भी महान विभूतियों के साथ ऐसे कुकृत्य की पुनरावृत्ति ना हो सके एवं अनूपपुर की शांति भंग ना हो और अनूपपुर की सद्भावना बनी रहे।
*इनका कहना है*
प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे के लगभग एक पागल ने यह कृत्य किया है इस मामले में हम नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
*अमर बर्मा टीआई कोतवाली अनूपपुर*
जिस किसी ने यह कृत्य किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं मगर कांग्रेस के लोग जो राजनैतिक स्टंट कर करते रहते हैं वो भी सही नही है। कांग्रेसी नेता ने जूता पहनकर देश के महान विभूति इंदिरा जी को स्नान करवाना ये भी बहुत बड़ा अपमान है।
*अनिल गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शहड़ोल*
किसी भी व्यक्ति द्वारा देश महान विभूतियो को जूता पहनकर स्नान करवाना या माला पहनाना अपमान से कम नही है ऐसा करने से लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा।
*गजेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अनूपपुर*
