खड़ी बोलेरो में मोटरसाइकिल की टक्कर 1 की मौत 1 घायल
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत खड़ी चार पहिया वाहन बोलेरो में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में 17 वर्षीय विकास सिंह पुत्र भगत सिंह की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार शिवम का इलाज स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में चल रहा है। दोनों हर्सवाह गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लड़के शाम घर से राजेन्द्रग्राम जा रहे थे, ग्राम शिवरी चंदास के पास खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजेन्द्रग्राम पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
