किम्स हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कई प्रकार की बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाडां थाना अंतर्गत रीजनल हॉस्पिटल भालूमाड़ा कोतमा में किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के *ओपीडी न्यूरोसर्जरी* द्वारा मिर्गी,लकवा, स्ट्रोक, कमर दर्द, गर्दन दर्द, स्पाइन रीढ़ सिर की चोट,ट्रामा, ब्रेन हेमरेज, ट्यूमर, टीवी,दिमागी बुखार संबंधित अन्य कई समस्याओं का बारीकी से चेकअप होगा साथ ही *ओपीडी-ऑर्थोपेडिक* विशेषक द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण, कूल्हे के गोले का सूजन का ऑपरेशन घुटनों का आर्थराइटिस गठियावाद/संधिवाद का ऑपरेशन व ईलाज हर तरह के फैक्चर का इलाज ऑपरेशन घुटने व कंधे के लिगामेंट का ईलाज व ऑपरेशन के अलावा *ओपीडी-जनरल सर्जरी* पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर बच्चेदानी, स्तन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथि थायराईड, अमाशय एंव अग्नाशय से संबंधित समस्याओं का बारीकी से इलाज चेकअप *बुढार सेंटर हॉस्पिटल धनपुरी में दिनांक 26 नवंबर 2022 दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे एवं दिनांक 27 नवंबर 2022 दिन रविवार को रीजनल हॉस्पिटल भालूमाड़ा कोतमा में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे* तक किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. रवि शेखर डॉ.सुधा राम व डॉ. अभिनव मिश्रा की मौजूदगी में नि:शुल्क स्वास्थ्य का प्रशिक्षण किया जाएगा किया जाएगा जिसमें आसपास क्षेत्र के बीमारियों संबंधित व्यक्ति अपना जाँच करा सकते हैं।
