ड्यूटी पर तैनात बीट गॉर्ड ओर टंगिया से हमला, आरोपी के ऊपर मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक बीट गार्ड पर टंगिया से हमला किया है। आरोपी ने बीट गार्ड को धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बीट छोड़कर नहीं गए, तो जान से मार दूंगा। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कुमार साहू पुत्र सुखलाल साहू (31) निवासी गांव विसुनटोला निगवानी थाना कोतमा का रहने वाला है। वनरक्षक के पद पर शिवकुमार वन विभाग रेंज बिजुरी बीट भेरी तलैया में तैनात है। 13 नवंबर की शाम को अपने बीट में गश्त कर रहा था। जंगल के बीच में रामदास यादव पुत्र लीलचन्द यादव निवासी बेलपटौरा थाना जैतपुर मवेशी चराते हुए हरे-भरे पेड़ को काट रहा था। शिवकुमार ने पूछा कि पेड़ क्यों काट रहे हो? इसी पर वर्ष 2018 में पहले की रंजिश को लेकर शिव कुमार के साथ अभद्रता करते हुए गाली देने लगा। गाली देते हुए बीट गार्ड के ऊपर टंगिया ऊठाकर पीठ में दाहिने तरफ वार कर दिया।
बीट गार्ड ने चिल्लाया तो उसके साथी धनीराम बीच बचाव करने पहुंचा। रामदास धमकी देते हुए बोला कि तुम इस बीट को छोड़ कर नहीं गए, तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। टंगिया के मारने से बीट गार्ड की वर्दी पीछे से कट गई है। बीट गार्ड की गई शिकायत पर पुलिस विभाग ने शासकीय कार्य में व्यवधान और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। बीट गार्ड ने बताया कि विभाग को भी घटना की सूचना दी है। आरोपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
