जनजातीय विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जनजातीय विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


अनूपपुर/अमलाई  

जनजाति कार्य विभाग के तत्वाधान में अमलाई कालरी स्टेडियम में विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बरगवां अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी,  कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच एस बहेलिया ने की  विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी रामनारायण उरमलिया, अजय यादव, सुरेश शर्मा ,वामन राव बरगद, कैलाश गोटिया, रवि दुबे आदि मंचासीन रहेl प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक एवं 19 वर्ष बालक वा बालिका भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और अनुशासित रहना चाहिए, उन्होंने आयोजक जनजाति विभाग अनूपपुर को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिएl कार्यक्रम के अध्यक्ष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एस के बहेलियां ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है और कभी भी हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत करना चाहिए प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि अतिथि रामनारायण शर्मा एवं अजय यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। जनजातीय कार्य विभाग के 23 जिलों के 4 जोन जिसमे दक्षिण क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र एवं मध्य क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का दल सागर एवं विदिशा में शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता निभाएंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ बालक वर्ग मैच पूर्व एवं दक्षिण के मध्य खेला गया जिसमें पूर्व क्षेत्र क्षेत्र को तीन गोल से पराजित किया बालिका 19 वर्ष में दक्षिण क्षेत्र एवं पूर्व क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमें परिणाम बराबर  रहाl कार्यक्रम का सफल संचालनशेख खलील  कुरैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूपपुर ने कियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का सम्मान किया गयाl इसके पूर्व सर्वप्रथम मार्च पास्ट एवं दीप प्रज्वलन कर खेल प्रारंभ किया गया प्रतियोगिता में उपेंद्र मिश्रा, सलीम सिद्दीकी, लल्लू लाल मिश्रा, मनोज सोनी, रोहित चौधरी, विनोद चौधरी, विश्वास राज शुक्ला, महेंद्र सिंह, अरुण सिंह, शिवकुमार मार्को, प्रेम पांडे, पूर्व क्षेत्र से सलमा बेगम दक्षिणी खेत से मनीषा मरावी पश्चिम क्षेत्र लक्ष्मी पाल , शंकरराव बरकट, आदि उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget