गोलू व अध्यक्ष के दम पर चल रहा है अवैध कारोबार, पुलिस मूकदर्शक, अवैध कारोबारियों की बल्ले बल्ले

गोलू व अध्यक्ष के दम पर चल रहा है अवैध कारोबार, पुलिस मूकदर्शक, अवैध कारोबारियों की बल्ले बल्ले


अनूपपुर/रामनगर

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जबसे ग्राम पंचायत बनगवां (राजनगर) नगर परिषद में अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इन दिनों नगर क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर अवैध सट्टा का कारोबार चरम सीमा के पार है। जिसमें भोलेभाले लोग युवा इस अवैध कारोबार के चंगुल में फंस रहे हैं। अवैध सट्टा कारोबारी जमकर अच्छा खासा माल कमाने में व्यस्त हैं। और इसके चंगुल में फसे लोग कंगाल हो रहे हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कारोबार में पुलिस की सेटिंग से चल रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत मजदूर वर्ग के कर्मचारियों के दिन रात मेहनत कर कमाये धन को 1 लगाओ का 80 पाओ का लालच देकर खुलेआम लूटने पर आमदा है सोचनीय विषय है कि इतना कुछ रामनगर पुलिस के नाक नीचे चल रहा फिर भी जिम्मेदार आँखे मूँदे हुये ना जाने क्यूं मूक सहमति देने में लगे हैं꫰ सूत्रों बताते हैं कि थाना रामनगर के बनगवां (राजनगर) क्षेत्र अंतर्गत कोई गोलू नाम का व्यक्ति इस सट्टा का सरगना है उसी के द्वारा राजनगर फल दुकान न्यू राजनगर डोला आमांडाड और पौराधार में अवैध सट्टा का कारोबार चलवाया जाता हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है व जन चर्चा यह भी है कि एक नगर परिषद अध्यक्ष है वो भले ही अवैध काम छोड़ दिए हैं लेकिन उनके मार्गदर्शन में ही उन्हीं के लोग अवैध कामों में लगे हुए हैं जैसे शराब की पैकारी सट्टा जुआ आदि उनकी सह पर ही फल फूल रहा है। थाना रामनगर नगर निरीक्षक सहित पुलिस स्टाफ को कड़ाई से मामले पर संज्ञान लेते हुये अवैध सट्टा कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाते हुये उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए꫰ ताकि क्षेत्र में इस तरह के अवैध कारोबार का संचालन कर अवैध सट्टा कारोबारी लोगों की गाढ़ी कमाई लूट अपराध व बरबादी के दलदल में ना धकेलने पायें꫰ इस प्नकार के कारोबार के चलने से विगत बीते कई वर्षों में अधिकांश क्षेत्रवासी पूर्णरुप से अपना सब कुछ गवां बैठे हैं कई ऐसे लोगों के साथ साथ उनके परिवार पर भी इस कारोबार की वजह से बहुत बुरा प्नभाव पडा है। कुछ अपराध का दामन तो कुछ ने अवैध सट्टा कारोबार में बरबाद हो चुके हैं और अपनी ईह लीला समाप्त करने जैसे मामले सुनने में आये रहते है अब क्या ऐसे में क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टा कारोबार पर रामनगर पुलिस कोई कदम उठाकर कार्यवाही करेगी या फिर चुप रहकर बैठकर अवैध कार्यो को बढ़ावा देकर अपराधियों को खुला छूट देगी आने वाला समय ही बता पायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget