अज्ञात कारणों से नवविवाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के गोडारू गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी 1 साल पहले ही हुई थी । महिला ने जब फांसी लगाई तब उसका पति दूसरे कमरे में सो रहा था।
थाना प्रभारी अजय बेगा ने बताया कि गोखरू निवासी शिवपति पाठक ने थाने में सूचना दी कि गांव के ही पत्नी सोनू कुशवाहा (20) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि सोनू का विवाह 1 वर्ष पहले हुआ था। उसका मायका खाम्हीडोल थाना जैतपुर का है।
पुलिस ने बताया कि रात में घर के सब लोग खाना खाकर सो गए। सोनू ने अपने पति से कहा कि आप दूसरे कमरे में सो जाओ और वह अपने कमरे में सो गई। सुबह जब पति ने 4 बजे उठकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो मृतका फांसी पर झूल रही थी। जिसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गई।
*पुलिस ने शुरू की जांच*
नवविवाहिता का मामला होने के कारण मौके पर तहसीलदार ईश्वर प्रधान और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने ससुराल और मायके पक्ष के बयान लिए हैं। शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
